Posts

Showing posts from 2023

जख्म ये मोहब्बत

Image
जख्म ये मोहब्बत  एक जख्म , हमने खाई है एक जख्म , तुमने खाई है  देने वाला कौन है ? जख्म ये मोहब्बत ! सायद  वक्त ने बदला ली है , पिछले जन्म का दोष होगा ! वक्त ने बदला ली है , पिछले जन्म का दोष होगा ! तुम्हे कैसे पता तुम्हे कैसे पता  की दोष मेरा है? एक जख्म , हमने खाई है एक जख्म , तुमने खाई है अलग अलग है जख्म की चोट अलग अलग है दोष गुलाब की फूल से प्यार है तुमको , तुम्हे क्या पता कांटो का जख्म क्या होता हैं। एक जख्म , हमने खाई है एक जख्म , तुमने खाई है फूल दे दिया कुर्बानी अपनी,  चोट उसे v आई है   एक जख्म, उसने v खाई हैं     मैंने तो नही दिया  जख्म   U

shayari in hindi

Image
"मुस्कुरा जाता हु  अक्सर गुस्से में वी   तेरा नाम सुन कर, तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच  तुझसे कितनी होगी। " मुस्कुराहट एक कमल की पहेली है जितना बताती हैं उससे कहीं ज्यादा छुपाती हैं हर एक दिन नया विकल्प  पेश करते हैं

status 2023

Image

🌳🦚आज की कहानी🦚🌳💐💐हार की परख💐💐

💐💐हार की परख💐💐 एक जौहरी के निधन के बाद उसका परिवार संकट में पड़ गया। खाने के भी लाले पड़ गए। एक दिन उसकी पत्नी ने अपने बेटे को नीलम का एक हार देकर कहा- बेटा, इसे अपने चाचा की दुकान पर ले जाओ। कहना इसे बेचकर कुछ रुपये दे दें।बेटा वह हार लेकर चाचा जी के पास गया।चाचा ने हार को अच्छी तरह से देख परखकर कहा- बेटा, मां से कहना कि अभी बाजार बहुत मंदा है। थोड़ा रुककर बेचना, अच्छे दाम मिलेंगे। उसे थोड़े से रुपये देकर कहा कि तुम कल से दुकान पर आकर बैठना।अगले दिन से वह लड़का रोज दुकान पर जाने लगा और वहां हीरों, रत्नों की परख का काम सीखने लगा।एक दिन वह बड़ा पारखी बन गया। लोग दूर-दूर से अपने हीरे की परख कराने आने लगे।एक दिन उसके चाचा ने कहा, बेटा अपनी मां से वह हार लेकर आना और कहना कि अब बाजार बहुत तेज है उसके अच्छे दाम मिल जाएंगे।मां से हार लेकर उसने परखा तो पाया कि वह तो नकली है।  वह उसे घर पर ही छोड़ कर दुकान लौट आया। चाचा ने पूछा, हार नहीं लाए? उसने कहा, वह तो नकली था। तब चाचा ने कहा- जब तुम पहली बार हार लेकर आये थे, तब मैं उसे नकली बता देता तो तुम सोचते कि आज हम पर बुरा वक्त आया तो चाचा...

तेरी याद आती हैं

Image
"कितनी जल्दी ये मुलाकात गुजर जाती हैं, प्यास बुझती नहीं और बरसात गुजर जाती है! अपनी यादों को कहो यूं ना सताया करे , नींद आती नहीं और रात गुजर जाती हैं।  !!''

love romantic shayari

Image
हम तो मर जाएंगे तेरे प्यार में    तेरा ही नाम लिख जायेंगे अपने अन्त काम में    मुझे मत मारो अपनी नाराजगी से  मुझे मत मारो अपनी नफरतों से मरना ही है तो मार दो  मुझे  अपने हुस्न की दिवानगी से देख लिया हु हाथो में कूम कूम  तू अपनी माँ से बात करवा दे  तेरी मां का दामाद बन जाऊ  पापा को पा लागू  और तेरी बाहों में मर जाऊ    "दिमाग हैंग हो गया है  तेरे प्यार में    क्या बताऊं  आपने ही हाथो में  कूम कूम लिऐ  प्यार का इजहार कर रहे थे  रातों में !" कविता नही है तुम समझो तो आंखो में अंशु है  ना समझो तो पानी है  पर इसे कविता न समझो  ये तो मेरी लाइफ की कहानी है।

दोस्ती शायरी

Image
"किस्मत वालों को ही मिलती हैं पनाह दोस्तों के दिल में,  यूं ही हर शख्स तो जन्नत का हकदार नहीं होता!!"

Status 2023

Image
"मैं पैसे और पावर को नहीं, स्वभाव और संबंध को जरूरी मानता हूं !!"