आशियाना मेरी माँ माँ, तू है मेरी दुनिया, तेरी छांव में सुकून मिला, तेरी गोदी में जो मिला प्यार, वो कोई शब्द नहीं कह सकेगा। तेरी मुस्कान में छुपा सुख, तेरी आंखों में अनमोल रत्न, तू ही मेरा घर है, तू ही मेरा आशियाना। तेरी ममता की छांव में, हर दर्द भी दूर हो जाता, तेरी हंसी के बीच, मेरा हर ग़म भूल जाता। सुन, माँ, तू मेरे लिए, संसार की सबसे कीमती चीज़ है, तू है आशियाना मेरा, जहां हमेशा मेरा दिल बसा है। तू जब पास हो, तो लगता है, जैसे हर खुशी का एहसास हो, आशियाना मेरा सिर्फ तू है, माँ, तू है मोहब्बत का आशियाना मेरी माँ है, दिल से प्यारा एक जहाँ मेरी माँ है. उसके होठों पे है सुकून का राज, उसके हाथों में है जिंदगी का अंदाज़। जब भी दुनिया से छुपके, दिल ढूंढे अपने सपने, मेरी माँ का चेहरा समुंदर सा गहरा, जहां मिलती है हर ख़ुशी की उम्मीद की लहर। उसकी मुस्कुराहट में छुपी है खुशियाँ, उसकी बातों में मिलती है जीत की दुश्मन, मेरी माँ मेरी दुनिया है, वही तो मेरी मोहब्बत का आशियाना है। छोटे से सपने का रंग उसने दिया, जिंदगी की राहों में, उसने साथ दिया, ह...
Comments
Post a Comment