आज का शुभ विचार – प्रयास छोटा ही सही लगातार करना चाहिए – परोपकारी विचारो से सजा गुलिस्तां
आज का शुभ विचार – प्रयास छोटा ही सही लगातार करना चाहिए – परोपकारी विचारो से सजा गुलिस्तां
प्रयास छोटा ही सही लगातार करना चाहिए
बारिश की बूंदें भले ही छोटी हों ,
लेकिन उनका लगातार बरसना बड़ी बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है
ऐसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास निश्चित ही जिंदगी में बड़ा परिवर्तन लाने में सक्षम होते है
प्रयास छोटा ही सही लगातार करना चाहिए
लेकिन उनका लगातार बरसना बड़ी बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है
ऐसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास निश्चित ही जिंदगी में बड़ा परिवर्तन लाने में सक्षम होते है
प्रयास छोटा ही सही लगातार करना चाहिए
आज का शुभ विचार – खुशियाँ पैसो पर नहीं परिस्थितियों पर निर्भर करती है – परोपकारी विचारो से सजा गुलिस्तां
ख़ुशी और पैसा
"खुशियाँ पैसो पर नहीं परिस्थितियों पर निर्भर करती है
एक बच्चा गुब्बरा खरीद कर खुश होता है तो दूसरा उसे बेच कर"
आशा की किरण
"अगर लोग सिर्फ आपको जरूरत पड़ने पर ही याद करते है ,
तो उन्हें गलत मत समझना क्योंकि आप उनके जीवन की वो आशा की किरण हो
जो सिर्फ अंधेरों में ही दिखाई देती है "
तो उन्हें गलत मत समझना क्योंकि आप उनके जीवन की वो आशा की किरण हो
जो सिर्फ अंधेरों में ही दिखाई देती है "
आज का शुभ विचार – एकता की ताकत – परोपकारी विचारोसे सजा गुलिस्तां
"एकता की ताकत"
"झाड़ू जब तक एक सूत्र में बँधी होती है , तब तक वह कचरा साफ़ करती है
लेकिन वही झाड़ू जब बिखर जाती है तो खुद कचरा हो जाती है
इसलिए हमेशा सगंठन से बँधे रहे , बिखर कर कचरा न बने"
By Akash Roy
Comments
Post a Comment