THOUGHTS OF LIFE
THOUGHTS OF LIFE
गलतियों से सीख
इंसान कोशिश यही करे की वो दूसरो की गलतियों से सीख ले
क्योंकि किसी के पास भी इतना जीवन नहीं है के वो गलतियां कर के सीखे
क्योंकि किसी के पास भी इतना जीवन नहीं है के वो गलतियां कर के सीखे
– जीवन में नफरतों में क्या रखा है –
प्यार से जीना सीखो
जीवन में नफरतों में क्या रखा है
प्यार से जीना सीखो
यह दुनिया न तेरा घर है न मेरा
और न किसी और का ठिकाना
भले ही अपने उसूल खुद से ऊपर रखना
पर रिश्तों में जरूर झुकने का दम रखना
प्यार से जीना सीखो
यह दुनिया न तेरा घर है न मेरा
और न किसी और का ठिकाना
भले ही अपने उसूल खुद से ऊपर रखना
पर रिश्तों में जरूर झुकने का दम रखना
इंसान
"कोई इंसान बड़ा नहीं है
कोई इंसान छोटा नहीं है
कोई भी इंसान बराबर नहीं है
हर इंसान अपूर्व , निराला और विशिष्ट है"
कोई इंसान छोटा नहीं है
कोई भी इंसान बराबर नहीं है
हर इंसान अपूर्व , निराला और विशिष्ट है"
सुकून देने की कोशिश करे
"सुकून हासिल करने का सब से आसान तरीका यह है
की इंसान सुकून की तमन्ना छोड़ कर
दूसरो को सुकून देने की कोशिश करे
सुकून देने वाले को ही सुकून मिलता है"
की इंसान सुकून की तमन्ना छोड़ कर
दूसरो को सुकून देने की कोशिश करे
सुकून देने वाले को ही सुकून मिलता है"
हालात बदलते ही रहते
जिस तरह मौसम बदलने का एक वक़्त होता है
इसी तरह वक़्त के बदलने का भी एक मौसम होता है
हालात बदलते ही रहते है
हालात के साथ हालत भी बदल जाते है
रात आ जाये तो नींद भी कहीं से आ ही जाती है
इसी तरह वक़्त के बदलने का भी एक मौसम होता है
हालात बदलते ही रहते है
हालात के साथ हालत भी बदल जाते है
रात आ जाये तो नींद भी कहीं से आ ही जाती है
Comments
Post a Comment