आज का शुभ विचार – हौंसला रख
खुद को बिखरने न दो
इंसान खुद को मजबूतरखे हर हाल में
खुद को बिखरने न दो किसी भी हाल में
दुनिया गिरे हुए मकान की ईंटें तक ले जाते है
अजीब तरह के लोग है इस दुनिया में
अगरबत्ती भगवान के लिए खरीदते है
और खुशबू अपनी की पसंद की तय करते है
खुद को बिखरने न दो किसी भी हाल में
दुनिया गिरे हुए मकान की ईंटें तक ले जाते है
अजीब तरह के लोग है इस दुनिया में
अगरबत्ती भगवान के लिए खरीदते है
और खुशबू अपनी की पसंद की तय करते है
आज का शुभ विचार – हौंसला रख अभी जीत के लिए सारा जहाँ बाकि है – परोपकारी विचारो से सजा गुलिस्तां
हौंसला रख अभी जीत बाकि है
परिन्दें रुक मत तुझमे जान बाकि है
मंज़िल दूर है , उड़ान अभी बाकि है
आज नहीं तो कल मुठ्ठी में होगी दुनिया
लक्ष्य पर अगर तेरा ध्यान बाकि है
यूँ नहीं मिलती मंज़िले , इम्तिहान अभी कई बाकि है
जिंदगी की जंग मैं हौंसला जरूरी है
हौंसला रख अभी जीत के लिए सारा जहाँ बाकि है
मंज़िल दूर है , उड़ान अभी बाकि है
आज नहीं तो कल मुठ्ठी में होगी दुनिया
लक्ष्य पर अगर तेरा ध्यान बाकि है
यूँ नहीं मिलती मंज़िले , इम्तिहान अभी कई बाकि है
जिंदगी की जंग मैं हौंसला जरूरी है
हौंसला रख अभी जीत के लिए सारा जहाँ बाकि है
Comments
Post a Comment