Best hindi status for whatsapp and facebook
Best hindi status for whatsapp and facebook
- बिना एक -दूसरे को चोट पहुँचाए चीजों को समाप्त कीजिए
- ख्वाइशें कुछ यूँ भी अधूरी रही , पहले उम्र नहीं थी अब उम्र नहीं रही
- कुछ कहने से पहले जरूर सोचिए, आपके शब्द किसी की खुशियों को खत्म कर सकते हैं।
- रिश्ता क्या है ये जानने से अच्छा है इसमें कितना अपनापन है ये महसूस कीजिए
- मेरी हिम्मत को कम मत आंको, मैं वो हूँ जो टूटे धागों को जोड़कर ख़्वाब बुन लेता हूँ
- धुएँ ने भी ढूँढ लिया है अपना वजूद, पहले खुद को खो कर फिर हवा का होकर
- बात इतनी मधुर रखो कि कभी खुद भी वापिस लेनी पड़े तो कड़वी ना लगे
- शायरों से नज़दीकी रखोगे तो तबियत ठीक रहेगी, ये वो हकीम है, जो हर दर्द का इलाज़ लफ़्ज़ों से करते हैं
- हमें बुरा न समझो जनाब हम दर्द लिखते है देते नहीं
- होगी बहुत सी डिग्रियाँ तुम्हारे पास, छलकती आँखों को ना पढ़ सके तो अनपढ़ हो तुम
- रिश्ता भले ही कोई भी हो, मजबूर नहीं मजबूत होना चाहिए
- दुनिया में ऐसी कोई मुसीबत नहीं जो आपके मन से ज्यादा शक्तिशाली हो
- रिश्ते शब्दों के मोहताज़ नहीं होने चाहिए अगर एक खामोश है तो दुसरे को आवाज़ देनी चाहिए…
- हर किसी को हमेशा ये सोचना चाहिए , गलती चाहे किसी की भी हो पर रिश्ता तो अपना होता है
- जो इंसान सबको ख़ुशी देता हो वो कभी कभी खुद ख़ुशी की वजह ढूँढता है
- दिल वो है जो हज़ारों मरी हुई ख्वाइशों के नीचे दब कर भी धड़कता है
- जो मन की तकलीफों को नहीं बता पता – उसे ही क्रोध सबसे अधिक आता है
- सच बोलने से रिश्ते टूटते हैं और झूठ बोलने से मैं खुद
- अच्छे इन्सान में एक बुरी बात होती है , वो सबको अच्छा समझ लेता है
- बात कहने का अंदाज़ भी खूबसूरत होना चाहिए ताकि जवाब भी खूबसूरत मिले
- आज भी हर समस्या का अंतिम हल माफ़ी ही है
- सबूतों की ज़रुरत पड़ रही है , यकीनन दूरियां अब बढ़ रही है
- जो कभी लिपट जाती थी मुझसे बादलों के गरज़ने पर , आज वो बादलों से भी ज्यादा गरजती है मुझपर
- जहाँ रहेगा वहाँ रौशनी लुटाएगा , किसी चिराग़ का अपना मकान नहीं होता
- हसरतें आज भी खत लिखती हैं मुझे, पर मैं अब पुराने पते पर नहीं रहता
- कोई मेरा बुरा करे वो उसका कर्म , मैं किसी का बुरा ना करुँ ये मेरा धर्म
- मौत सबको आती है पर जीना सबको नहीं आता
- दिल की ख़ामोशी पर मत जाओ , राख के नीचे अकसर आग दबी होती है
- इलायची के दानों सा है मुकद्दर मेरा , महक उतनी ही बिखरी जितने पिस्ते गए
- समय और समझ खुशकिस्मत वालों को ही इकठी मिलती है , वरना जब समय होता है तो समझ नहीं होती और जब समझ आती है तब समय नहीं होता
- ज्यादा ख़्वाहिशें न रखिये जिंदगी से, बस अगला कदम पिछले से बेहतरीन होना चाहिए
- सामने जो है , उसे लोग बुरा कहता है और जो दिखाई नहीं देता लोग उसे खुदा कहता हैं
- खेल जो भी खेलो दिमाग से खेलना जीत जाओगे …… दिल को बीच मे लाए तो हार जाओगे
Comments
Post a Comment