Best hindi status for whatsapp and facebook



Best hindi status for whatsapp and facebook

  • बिना एक -दूसरे को चोट पहुँचाए चीजों को समाप्त कीजिए
  • ख्वाइशें कुछ यूँ भी अधूरी रही , पहले उम्र नहीं थी अब उम्र नहीं रही
  • कुछ कहने से पहले जरूर सोचिए, आपके शब्द किसी की खुशियों को खत्म कर सकते हैं।
  • रिश्ता क्या है ये जानने से अच्छा है इसमें कितना अपनापन है ये महसूस कीजिए
  • मेरी हिम्मत को कम मत आंको, मैं वो हूँ जो टूटे धागों को जोड़कर ख़्वाब बुन लेता हूँ
  • धुएँ ने भी ढूँढ लिया है अपना वजूद, पहले खुद को खो कर फिर हवा का होकर
  • बात इतनी मधुर रखो कि कभी खुद भी वापिस लेनी पड़े तो कड़वी ना लगे

  • शायरों से नज़दीकी रखोगे तो तबियत ठीक रहेगी, ये वो हकीम है, जो हर दर्द का इलाज़ लफ़्ज़ों से करते हैं
  • हमें बुरा न समझो जनाब हम दर्द लिखते है देते नहीं
  • होगी बहुत सी डिग्रियाँ तुम्हारे पास, छलकती आँखों को ना पढ़ सके तो अनपढ़ हो तुम
  • रिश्ता भले ही कोई भी हो, मजबूर नहीं मजबूत होना चाहिए
  • दुनिया में ऐसी कोई मुसीबत नहीं जो आपके मन से ज्यादा शक्तिशाली हो
  • रिश्ते शब्दों के मोहताज़ नहीं होने चाहिए अगर एक खामोश है तो दुसरे को आवाज़ देनी चाहिए…
  • हर किसी को हमेशा ये सोचना चाहिए , गलती चाहे किसी की भी हो पर रिश्ता तो अपना होता है
  • जो इंसान सबको ख़ुशी देता हो वो कभी कभी खुद ख़ुशी की वजह ढूँढता है
  • दिल वो है जो हज़ारों मरी हुई ख्वाइशों के नीचे दब कर भी धड़कता है
  • जो मन की तकलीफों को नहीं बता पता – उसे ही क्रोध सबसे अधिक आता है
  • सच बोलने से रिश्ते टूटते हैं और झूठ बोलने से मैं खुद

  • अच्छे इन्सान में एक बुरी बात होती है , वो सबको अच्छा समझ लेता है
  • बात कहने का अंदाज़ भी खूबसूरत होना चाहिए ताकि जवाब भी खूबसूरत मिले
  • आज भी हर समस्या का अंतिम हल माफ़ी ही है
  • सबूतों की ज़रुरत पड़ रही है , यकीनन दूरियां अब बढ़ रही है
  • जो कभी लिपट जाती थी मुझसे बादलों के गरज़ने पर , आज वो बादलों से भी ज्यादा गरजती है मुझपर
  • जहाँ रहेगा वहाँ रौशनी लुटाएगा , किसी चिराग़ का अपना मकान नहीं होता
  • हसरतें आज भी खत लिखती हैं मुझे, पर मैं अब पुराने पते पर नहीं रहता
  • कोई मेरा बुरा करे वो उसका कर्म , मैं किसी का बुरा ना करुँ ये मेरा धर्म
  • मौत सबको आती है पर जीना सबको नहीं आता
  • दिल की ख़ामोशी पर मत जाओ , राख के नीचे अकसर आग दबी होती है
  • इलायची के दानों सा है मुकद्दर मेरा , महक उतनी ही बिखरी जितने पिस्ते गए
  • समय और समझ खुशकिस्मत वालों को ही इकठी मिलती है , वरना जब समय होता है तो समझ नहीं होती और जब समझ आती है तब समय नहीं होता
  • ज्यादा ख़्वाहिशें न रखिये जिंदगी से, बस अगला कदम पिछले से बेहतरीन होना चाहिए
  • सामने जो है , उसे लोग बुरा कहता है और जो दिखाई नहीं देता लोग उसे खुदा कहता हैं
  • खेल जो भी खेलो दिमाग से खेलना जीत जाओगे …… दिल को बीच मे लाए तो हार जाओगे

Comments

Popular posts from this blog

Aashiyana Mari Mohabbat आज बहुत खुश हू

यादों की दरिया

Aashiyana meri maa