Posts

Showing posts from July, 2023

तेरी याद आती हैं

Image
"कितनी जल्दी ये मुलाकात गुजर जाती हैं, प्यास बुझती नहीं और बरसात गुजर जाती है! अपनी यादों को कहो यूं ना सताया करे , नींद आती नहीं और रात गुजर जाती हैं।  !!''

love romantic shayari

Image
हम तो मर जाएंगे तेरे प्यार में    तेरा ही नाम लिख जायेंगे अपने अन्त काम में    मुझे मत मारो अपनी नाराजगी से  मुझे मत मारो अपनी नफरतों से मरना ही है तो मार दो  मुझे  अपने हुस्न की दिवानगी से देख लिया हु हाथो में कूम कूम  तू अपनी माँ से बात करवा दे  तेरी मां का दामाद बन जाऊ  पापा को पा लागू  और तेरी बाहों में मर जाऊ    "दिमाग हैंग हो गया है  तेरे प्यार में    क्या बताऊं  आपने ही हाथो में  कूम कूम लिऐ  प्यार का इजहार कर रहे थे  रातों में !" कविता नही है तुम समझो तो आंखो में अंशु है  ना समझो तो पानी है  पर इसे कविता न समझो  ये तो मेरी लाइफ की कहानी है।